Home चंद्रपूर  माजरी परिसर में बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप।

माजरी परिसर में बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप।

110

रेलवे विभाग ने  पुलिस के द्वारा वन विभाग को दी जानकारी।
संवाददाता।।माजरी
भद्रावती तालुका के माजरी में रेलवे के मेंन लाइन के पास सी केबिन के पीछे में कपास की खेत मे बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया हैं। यह घटना रविवार की सुबह का है। रेलवे के कर्मचारियों द्वारा इस बाघिन को देखा गया जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा वन विभाग को दी गयी। जिसके बाद भद्रावती वनविभाग की टीम हादसे की जगह पहुँच जांच सुरु कर दी है।  वन अधिकारियों को संदेह है कि खेतवालो ने जंगली जानवरों को प्रवेश करने से रोकने के लिए, अपनी फसल की रक्षा के लिए खेत की बाड़ के साथ विद्युतीकृत तार बिछाया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शव कपास की खेत में पाया गया है। यह खेत माजरी के देवराव पाटेकर की है । वनविभाग को  सूचना मिलते ही भद्रावती के जिला वन अधिकारी प्रशांत खाड़े ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक पूछताछ औपचारिकता के बाद शव को शवविच्छेदन के लिए भेज दिया गया। वन विभाग द्वारा बाघिन की मौत किस कारण हुई इस कि पुष्टि अब तक  नही की गयी है। खेत में बाघिन की मौत की यह घटना दृढ़ता से बताती है कि बाघ बाहर निकलने के लिए आसपास के खेतों का उपयोग कर रहे हैं। “किसान घुसपैठ करने वाले जंगली शाकाहारी जीवों को रोकने के लिए अपने खेत की बाड़ को विद्युतीकृत करके अपनी खड़ी फसलों की रक्षा करने की कोशिश करते हैं। इसलिए किसानों को शिक्षित करना और उन्हें सौर बाड़ प्रदान करना आवश्यक है, जो गैर-घातक है।”
वर्जन।।
” अभी हमारी टीम जांच कर रही है। लेकिन प्राथमिक जांच में बाघिन का शरीर तार से लपटा हुआ है। जिसमे हमने बैटरी और सोलर उपकरण जब्त कर लिया है। अभी बाघिन की मौत किस कारण हुई है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।”
प्रशांत खाड़े
जिला वन अधिकारी, चंद्रपुर