Home चंद्रपूर  पार्वतेश्वर शिव महादेव मन्दिर में रुद्राभिषेक व फलाहार का वितरण.

पार्वतेश्वर शिव महादेव मन्दिर में रुद्राभिषेक व फलाहार का वितरण.

77

मन्दिर के 51वें स्थापना दिवस पर बीजेपी उत्तरभारतीय मोर्चा ने किया फलाहार का वितरण.

माजरी-संवाददाता

वेकोलि माजरी क्षेत्र में वेकोलि के माजरी उपक्षेत्र उपप्रबंधक कार्यालय के सामने सेठियाराज द्वारा 17 जुलाई सन 1972 में स्थापित पार्वतेश्वर- शिव महादेव मन्दिर के 51 वें स्थापना दिवस व सोमवती अमावस्या के अवसर पर रुद्राभिषेक व मन्दिर में आने वाले सभी भक्तों को फलाहार का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोंगळे व  उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुद्रनारायण तिवारी के मार्गदर्शन में जिला संगठन महामंत्री बबलू राय के नेतृत्व में किया गया.रुद्राभिषेक व फलाहार वितरण कार्यक्रम में उत्तर भारतीय मोर्चा भाजपा माजरी के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण सुर,डॉ. विनय मिश्रा, रामप्रकाश पाण्डे,राकेश तालावार,सुरेन्द्र चौहान,गणेश खैरवार, राजकुमार गुप्ता, विलास खस, मनोज चिकवा, दिलीप साहु,कमलेश केवट, किशन करोचि, बुधराज केवट,सुबोध तिवारी,अशोक यादव व अन्य ने अपना अमूल्य योगदान दिया. आचार्य पंडित धनंजय पांड़े द्वारा कथावाचक कर हवन तथा आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.