Home चंद्रपूर  माजरी में भोलेनाथ की निकली शोभायात्रा

माजरी में भोलेनाथ की निकली शोभायात्रा

232

1उमड़ा जनसैलाब, मन्दिरों में लगा रहा तांता.महादेव के लगे जयकारे.

माजरी-संवावदाता
भद्रावती तहसील के माजरी ग्रामपंचायत क्षेत्र में सब एरिया आफिस के सामने पार्वतेश्वर महादेव मन्दिर में सुबह से ही शिवरात्रि उत्सव समिती,माजरी के तरफ से रुद्राभिषेक व पूजा-पाठ किया गया. शाम सात बजे चैतन्य कॉलोनी हनुमान मन्दिर में पूजन आरती के बाद भगवान भोलेनाथ की रथ पर सवार भव्य शोभायात्रा तथा बारात निकाली गई. धार्मिक आयोजन में हजारों महिलाओं व पुरुषों ने सहभागी होते हुए भजनकीर्तन व भोलेनाथ-माता पार्वती के आकर्षक झाँकी साथ नाचते झूमते हुए शान्ति कालोनी से मेन रोड मुख्य बाजार, महाजन नगर होते हुए पार्वतेश्वर महादेव मन्दिर तक सहभागी हुए.मन्दिर परिसर में शोभायात्रा पहुँचने के बाद सांकेतिक वैदिक पद्धति से पण्डित धनञ्जय के द्वारा शिव-पार्वती का परिणय-बन्धन पूजा सम्पन्न हुआ. इस बीच भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने वैवाहिक मंगलगीत गाती रहीं. ततपश्चात भगवान शिव-पार्वती का आरती पूजन हवन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भक्तों के लिए जगह- जगह पर पानी तथा शर्बत और फलाहार वितरण किये, मन्दिर परिसर में आयोजन समिती के तरफ से महाप्रसाद व व्रतियों को फल वितरित किया गया.इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के प्रमुख बबलू राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण सुर,सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश सिंग,राजेश रेवते, डॉ. विनय मिश्रा, प्रेमनाथ मिश्रा,सुरेन्द्र चौहान, राकेश तालावार, लवकुश सोनी, गणेश खैरवार, विलास खस, मनोज चिकवा, दिलीप साहु, रवि तिवारी, सोमदत्त केवट, राहुल विश्वकर्मा, अभिलाष रेड्डी, किशन करोची, कमलेश केवट, अनिल सिंह यादव, अशोक यादव,लल्लन यादव, इंद्रजीत सिंह,रामनाथ मिस्त्री, सीताराम बिन्द, ओमप्रकाश खस व अन्य प्रमुख कार्यक -र्ताओं ने अपने कठिन परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया. वरोरा-भद्रावती उपविभागीय पुलिस अधिकारी नायोमी साटम के नेतृत्व में माजरी थानेदार योगेश खरसान व पुलिस तिमने इस धार्मिक आयोजन, शोभायात्रा की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में आयोजन समिती का पूर्ण सहयोग किया.