करोडों की रायल्टी चोरी पर भद्रावती तहसीलदार की चुप्पी.
संवाददाता-माजरी
भद्रावती तहसील के नन्दोरी (बु.) भू सर्वे क्र.583/1व 584 से सोनई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए दिन-रात हाईवा वाहनों से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है,इस मिट्टी का उपयोग रेल्वे लाईन के विस्तारीकरण के लिए किया जा रहा है. कम्पनी द्वारा राज्य सरकार की करोड़ों रुपये की रॉयल्टी चोरी खुलेआम किये जाने के बावजूद भद्रावती तहसीलदार की चुप्पी सन्देह जनक है जिसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत की गई है.लेकिन बार-बार शिकायत किये जाने के बावजूद अभी तक महसूल विभाग के किसी भी अधिकारी ने जांच कर कारवाई करने की जहमत नहीं उठाई है.सवाल यह उठता है कि उक्त कम्पनी का ठेकेदार महसूल विभाग के अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है क्या, जिसके कारण करोड़ों की रॉयल्टी डूबाने वाले कम्पनी पर तीन सप्ताह बीतने के बावजूद खुलेआम मिट्टी की ट्रांसपोर्टिंग बोगस रायल्टी पर करते हुये रेल्वे लाईन के पास अब भी डाला जा रहा है. भद्रावती तहसीलदार राजेश भण्डारकर फोन रिसीव नहीं करते. उपविभागीय अधिकारी डी.झेनिथ भी शिकायत के बावजूद किसी तरह की कारवाई नहीं किये,आखिर कौन सी मजबूरी है कि इस ठेका कम्पनी के ऊपर हाथ डालने में सरकारी महकमा के अधिकारियों को डर लग रहा है.अब जिलाधिकारी चन्द्रपुर इस कम्पनी के खिलाफ किस प्रकार की कारवाई करते हैं स्थानीय जनता की निगाहें टिकी हुई है.
“निजी कम्पनी द्वारा बोगस रायल्टी पर नियम से अधिक गड्ढा खोदकर रेल्वे ट्रैक पर हाईवा से मिट्टी डाली जा रही है.विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को लिखित शिकायत किया हूँ. भद्रावती तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध है.जिसकी उच्चस्तरीय जांच कर राजस्व चोरी करने वालों को दण्डित किया जाए.” वीरेन्द्र राय(सामाजिक कार्यकर्ता)