माजरी थानाक्षेत्र के अन्तर्गत नए थानेदार अमित पाण्डे के तैनाती के बाद अवैध व्यवसाय करने वाले मैदान छोड़ भागने लगे हैं जिसके कारण वसूलीबाज पत्रकारों के रोजीरोटी पर चोट होने लगा है. इस वजह से परेशान होकर अब वसूली बाज मीडिया के लोग एक तरफ ख़बरों की विश्वसनीयता तो कम कर ही रहे हैं साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र को भी बदनाम करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रेतघाटों से लेकर बियरबार संचालकों व सट्टा चलाने वालों व ट्रांसपोर्टरों से वसूली करने वाले नकली पत्रकार अब थानेदार के तबादले के फिराक में लग गए हैं जिससे उनके जेबों की रौनक फिर लौट आये.थानेदार पाण्डे ने पदभार सम्भालते ही अवैध काम करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दे दिया था कि जो भी गुनाह करेगा उसके ऊपर कारवाई होगी इस लिए सभी लोग दोनम्बर के काम बंद कर दो.
अब सवाल यह उठता है कि अपने निजी स्वार्थ के खातिर कर्तव्यदक्ष पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा इमानदारी से काम करने के बावजूद वसूलीबाज नकली पत्रकार गलत खबरें चलाकर मनोबल तोड़ने के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह करने का काम करने से नहीं डर रहे हैं. ऐसे नकली वसूलीबाज पत्रकारों से समाज व पुलिस विभाग को सतर्क रहने के साथ इन ख़बरबाजों पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कानूनी कारवाई किये जाने की जरूरत है,जिससे कि पत्रकारिता के पवित्रता पर कलंक ना लग सके.
“” मैंनें माजरी थाना इंचार्ज बनने के बाद से सभी गैर कानूनी काम करने वालों को सख्त हिदायत दिया और सभी अवैध धन्धों को बन्द करवा दिया. सबसे कम घटना मेरे कार्यकाल में हुआ.यदि कहीं कुछ गलत होगा तो जानकारी मिलने पर तुरन्त कारवाई होगी” “ अमित कुमार पाण्डे (थानेदार) माजरी थानाक्षेत्र