भद्रावती तहसील के अंतर्गत नन्दोरी (बु.) के खेत सर्वे क्र. ५८३/१ व ५८४ से मिट्टी जेसीबी मशीन से खोदकर दिन-रात हाईवा वाहन से परिवहन कर राज्य सरकार की करोड़ों की रायल्टी चोरी मे. सोनई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमिटेड मुम्बई द्वारा किया जा रहा है.नियम के विपरीत यह कम्पनी कार्य करते हुए महसूल विभाग को करोड़ों का चूना लगाने के साथ ही आम नागरिकों के आवागमन के लिए नन्दोरी-माजरी बायपास मार्ग पर क्षमता से अधिक माल ढुलाई कर रास्ते को भी तहस-नहस कर दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसलोंन अंडरपास के नजदीक तिसरी लाईन के चौड़ीकरण के लिए इस चोरी के मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. कम्पनी मनमानी करते हुए दोनों खेती योग्य भूमि से पचास-साठ फीट गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाल रही है अत्यधिक गहरा गड्ढा होने के कारण दोनों खेतों के सतह से पानी निकल रहा है, भविष्य में इन खेतों में बने तालाबनुमा गड्ढे में जंगली जानवरों के साथ जनहानि के सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता. जानकारी प्राप्त करने के लिए भद्रावती तहसीलदार राजेश भण्डारकर से भी सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. छोटे-मोटे ट्रैक्टर चालकों पर तहसीलदार व मण्डलाधिकारी समीर वाटेकर कारवाई कर अपनी पीठ थपथपाते हैं लेकिन बड़े ठेकेदारों से साथ-गाँठ कर उनके ऊपर कोई कारवाई नहीं करना समझ से परे है. वैसे भी तहसीलदार राजेश भण्डारकर का पूर्व के कार्यकाल भण्डारा जिले के पारासिवनी में भी विवादास्पद ही रहा है. ” इनके आने के बाद से ही रेत माफियाओं और मिट्टी माफियाओं के मनोबल बढ़ते ही गया है.कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इनकी आचरण का शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर भी किया है.इस विषय में पक्ष जानने के लिए तहसीलदार को फोन से सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.”