Home चंद्रपूर  मार्ग की चौड़ाई व सौंदर्यीकरण करने की मांग

मार्ग की चौड़ाई व सौंदर्यीकरण करने की मांग

74

विधायक करण देवतले कों सैकड़ों नागरिकों व दुकानदारों नें हस्ताक्षरयुक्त दिया निवेदन.

संवाददाता-माजरी

भद्रावती तहसील के कौंढा-माजरी- पटाला बायपास मार्ग की बढ़ती बदहाली व माजरी कॉलरी में दुकानदारों द्वारा मुख्यबाजार मार्ग में अतिक्रमण के कारण आवागमन करने वालों की परेशानी बढ़ गई है,जिसे देखते हुए माजरी के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश सिंह, राजेश रेवते, बबलू राय, सुरेंद्र चौहान ने वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र के विधायक करण देवतले को सैकड़ों नागरिकों व दुकानदारों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया है.इस ज्ञापन के माध्यम से माजरी कॉलरी के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा मार्ग में किये गए अतिक्रमण को जरूरत के अनुसार हटाकर रास्ते की चौड़ाई बढ़ाने के साथ फुटपाथ बनाने व मार्ग के दोनों तरफ पक्की नाली की निर्माण कर सौंदर्यीकरण करने की माँग की गई. नवनिर्वाचित विधायक करण देवतले ने इस विषय में ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि माजरी कॉलरी बुनियादी सुविधाओं की कमियों को ध्यान देकर पूरा किया जाएगा.मार्ग के निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य के लिए मंत्रिमंडल गठन व शपथ कार्यक्रम के बाद पूर्ण प्रयास करते हुए आवश्यक वित्तीय निधी उपलब्ध करवा कर माजरीवासियों से किये गए वादों को पूर्ण करूँगा.