संवाददाता।माजरी
वेकोलि माजरी क्षेत्र के अन्तर्गत एकोना खुली खदान का विस्तारीकरण करने के लिए किसानों की करीब बाईस सौ एकड़ भूमि सम्पादित किये जाने को लेकर पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर व प्रकल्पग्रस्त किसानों तथा माजरी क्षेत्र के वेकोलि महाप्रबंधक वी.के. गुप्ता के साथ बैठक ली गई.यह बैठक वेकोलि महाप्रबंधक कार्यालय माजरी क्षेत्र के (कुचना) अतिथि गृह में किया गया.जिसमें प्रकल्पग्रस्त किसानों ने मुआवजा और नौकरी देने में देरी किए जाने पर नाराजगी जताई.जिसके बाद संतप्त किसानों को शांत कराते हुए हंसराज अहीर ने माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक वी.के. गुप्ता को निर्देश देते हुए समस्याओं का अतिशीघ्र निपटारा करने की बात कही. महाप्रबंधक वी.के.गुप्ता ने बताया कि कुल नौ सौ बीस प्रकल्पग्रस्त प्रभावित किसानों में से 540 किसानों को पैसा दे दिया गया है.जब कि जिन 280 किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया वे किसान अभी तक कागजी कारवाई को पूरा ही नहीं किये हैं कागजात जमा करने के लिए ऑनलाइन और आफ लाईन दोनों विकल्प दिए गए हैं,कागज जमा करने में देर होने के कारण मामला अधर में लटका है. अब 15 जुलाई से कागजी कारवाई का काम शुरू होगा और प्रक्रिया पूरी होने पर दो महीने के बाद सभी को नौकरी पर ले लिया जाएगा.प्रकल्पग्रस्त किसानों के बैठक में धनंजय पिम्पलशेन्डे, चंद्रशेखर पहापडे., अंकुश आगलावे,शुभम गेघाटे,बालाजी पाटिल जोगी, उमेश अवारी, स्वप्निल पिम्पलकर, गणेश हेकाड., राहुल वनसिंगे, सूरज धारणे आदि की प्रमुख उपस्थिति थी।