Home चंद्रपूर  अवैध भूमि कब्जा करने वालों में हड़कंप.

अवैध भूमि कब्जा करने वालों में हड़कंप.

146

रेलवे और वेकोलि ने दिया 229 लोगो को नोटिस.
संवाददाता।माजरी
वेकोलि माजरी क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से अवैध रूप से वेकोलि तथा रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा के मकान बनाकर स्थायी रूप से निवास करने वालों को वेकोलि तथा रेलवे द्वारा नोटिस दिए जाने से हड़कम्प मच हुआ है, वेकोलि माजरी प्रबंधन ने खुली कोयला खदान के कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए सड़क का चौड़ीकरण करने व दुर्घटनाओं के सम्भावनाओं को देखते हुए एरिया स्टोर के सामने स्थित एकता नगर बस्ती में निवास करने वाले व अन्य कुल नवासी (89) लोगों को नोटिस थमाया है,जबकि रेलवे विभाग ने रेलवे साइडिंग के विस्तारीकरण के लिए कुल एक सौ चालीस लोगों को नोटिस देते हुए अवैध निर्माण हटाने की बात कही है.
दोनों तरफ से नोटिस मिलने के बाद अवैध रूप से वेकोलि तथा रेलवे की भूमि पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.ज्ञातव्य हो कि रेलवे साइडिंग के विस्तारीकरण का कार्य स्थानीय नागरिकों के विरोध के कारण विगत तीन वर्ष से रुका हुआ है जिसके वजह से प्रति माह करोड़ों की क्षति हो रही है अब रेलवे प्रबंधन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किये जाने से सभी पेशोपेश में है फिलहाल अवैध कब्जाधारकों के तरफ से माजरी-पटाला जिला परिषद सदस्य के नेतृत्व में भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार के माध्यम से रेलवे तथा वेकोलि अधिकारियों के साथ समस्या का समाधान निकालने के लिए मन्थन शुरू है.
वेकोलि महाप्रबंधक वी के गुप्ता ने बताया कि वेकोलि के भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने वालों के वजह से कोल ट्रांसपोर्टेशन बाधित हो रहा है कभी भी गम्भीर दुर्घटना भी हो सकती है इस मार्ग का चौड़ीकरण अत्यंत ही जरूरी है, जबकि रेलवे साइडिंग का मामला रेलवे विभाग का बताया.
रेलवे साइडिंग के विषय में विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को नोटिस दिया गया है विस्तृत जानकारी के लिए डी आर एम या रेलवे के पीआरओ से बात करें.